चुनावी शंखनाद करने छत्तीसगढ़ दौरे पर अमित शाह : राजनांदगांव में जनसभा को करेंगे संबोधित, रमन सिंह के नामांकन रैली में होंगे शामिल, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम..

शेयर करें...

रायपुर/ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सोमवार को चुनावी शंखनाद करने छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। राजनांदगांव में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के नामांकन रैली में शामिल होंगे। रमन सिंह सहित जिले के भाजपा प्रत्याशी भी नामांकन दाखिल करेंगे। इसके बाद शाह स्टेट हाई स्कूल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

Join WhatsApp Group Click Here

बीजेपी से मिली जानकारी के मुताबिक शाह सुबह रायपुर पहुंचेंगे। वहां से हेलीकॉप्टर के जरिए राजनांदगांव जाएंगे। सुबह 11.00 बजे महती जनसभा में शामिल होंगे। दोपहर 1 बजे विशाल रैली निकाली जाएगी।

4 उम्मीदवार दाखिल करेंगे नामांकन

बताया जा रहा है कि बीजेपी के 4 उम्मीदवार सोमवार को नामांकन दाखिल करेंगे। इसे भव्य बनाने के लिए हजारों की भीड़ जुटाने की तैयारी की गई है। राजनांदगांव से रमन सिंह, डोंगरगढ़ विधानसभा से विनोद खांडेकर, डोंगरगांव विधानसभा से भरत वर्मा और खुज्जी विधानसभा से गीता घासी साहू नामांकन भरेंगे।

ये नेता रहेंगे शामिल

इसमें प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का भी जमावड़ा होने वाला है, जिसमें कई राष्ट्रीय नेता और प्रदेश स्तर के नेता शामिल होंगे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडे, क्षेत्रीय सांसद संतोष पांडे, दुर्ग संभाग प्रभारी भूपेन्द्र सवन्नी, प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव समेत कई बड़े नेताओं के आने की संभावना है।

Scroll to Top