जंगल में खुद के लगाए आग में झुलसी महिला, गंभीर अवस्था में अस्पताल दाखिल..

शेयर करें...

कवर्धा/ कवर्धा में जंगल में खुद के लगाए आग में एक महिला झुलस गई. आसपास के लोगों ने आग में झुलसी महिला को 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया. जहां महिला का इलाज किया जा रहा है.

Join WhatsApp Group Click Here

घटना चिल्फी थाना क्षेत्र की है. चिल्फी थाना अंतर्गत वनांचल ग्राम सिवनी कला गांव के जंगल में एक महिला सरई फल चुनने गई थी. सरई फल चुनने के लिए महिला ने पत्तों में आग लगाया. दरअसल, सूखे पत्तों के कारण फल चुनने में असुविधा होती है. इसलिए महिला ने पत्तों में आग लगा दी. आग बुझाते हुए फल चुनने के दौरान महिला आग की चपेट में आ गई. जब तक आस पास के लोग बचाते तब तक महिला के हाथ पैर और पीठ झुलस चुके थे.

आग में झुलसी महिला को किसी तरह सभी गांव लेकर पहुंचे. फिर 108 एंबुलेंस की मदद से महिला को बोड़ला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया. हालांकि महिला की हालत गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

Scroll to Top