विभिन्न मांगों को लेकर छ. ग. सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन ने अधिकारियों से किया मुलाकात..

शेयर करें...

शासन की महती योजना बालवाड़ी का पारितोषिक आज पर्यंत तक लंबित

Join WhatsApp Group Click Here

रायगढ/ छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन समस्त शिक्षक संवर्ग की विभिन्न मुद्दे/समस्याओं को लेकर दिनाँक 17 मार्च को जिला शिक्षा अधिकारी बाखला,जिला मिशन समन्वयक राजीव गांधी शिक्षा मिशन समग्र शिक्षा नरेंद्र चौधरी, जिला मिशन समन्वयक रमसा जे के राठौर से मुलाकात कर शिक्षकों की समयमान वेतनमान पुनरीक्षित वेतनमान के लंबित एरियर्स के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा किया और राज्य शासन से आवंटन हेतु मांग पत्र भेजने का निवेदन किया, इस संबंध में समस्त अधिकारियों द्वारा अविभाजित रायगढ़ जिले के 9 विकासखंड के खंड शिक्षा अधिकारियों से मांग पत्र मंगाया गया है, सबका मांग पत्र आते ही एकजाइ बनाकर राज्य कार्यालय भेजा जायेगा।

शासन की महती योजना बालबाड़ी का संचालन रायगढ़ जिले के 701 शालाओं में इस शिक्षा सत्र से संचालित किया जा रहा हैं लेकिन आज पर्यंत तक शिक्षकों को मिलने वाला मासिक पारितोषिक राशि 500rs आज पर्यंत तक नहीं मिला है इस संबंध में भी जिला शिक्षा अधिकारी से चर्चा किया गया, जिस संबंध में उनके द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि उक्त राशि का स्थानांतरण पीएफएमएस द्वारा किया जा चुका है,अगले सप्ताह सम्बन्धित शिक्षकों के खाते में राशि जमा करा दिया जाएगा,पदोन्नति के संबंध में चर्चा किया गया जिस पर कार्यवाही जारी है, कुछ शिक्षक जिनका परीक्षा अनुमति आदेश किसी कारणवश नहीं निकला है उस संबंध में भी चर्चा किया गया, अनुमति से वंचित शिक्षकों का जिन्होंने विधिवत अनुमति लिया है बहुत ही जल्द उनका परीक्षा अनुमति का आदेश भी जारी कर दिया जाएगा।

इस भेंटवार्ता चर्चा कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष सी पी डनसेना के नेतृत्व में , विकासखण्ड अध्यक्ष विनोद कुमार एक्का, नगर अध्यक्ष कमलेश बंजारे, जिला कार्यकारी सदस्य संदीप बाखला, विकासखण्ड महिला प्रकोष्ठ कु रिंकू गुप्ता, कविता साहू, रोशनी पटेल, वि.ख.उपाध्यक्ष जगन्नाथ पांडेय, डोलनारायन चौहान आदि उपस्थित थे।

Scroll to Top