शेयर करें...
मुंगेली// सरगांव – संत शिरोमणि गुरु रविदास शासकीय महाविद्यालय सरगांव में 24 फरवरी 2023 को नगर पंचायत सरगांव के दिवंगत एल्डरमेन स्व सुनील यादव की मधुर स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन महाविद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा आयोजित किया गया था। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पंचायत सरगांव की पूर्व अध्यक्ष व संत शिरोमणि गुरु रविदास शासकीय महाविद्यालय सरगांव के अध्यक्ष इंदिरा साहू व नगर पंचायत सरगांव के उपाध्याय सुशील यादव , संजय यादव के द्वारा स्व सुनील यादव के छायाचित्र व गुरु रविदास की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके हुआ। रक्तदान शिविर में सर्वप्रथम रक्त जिला कराते संघ मुंगेली के कार्यकारी अध्यक्ष राजू निषाद के द्वारा दिया गया इसके बाद महाविद्यालय के विद्यार्थी,पूर्व विद्यार्थी,गोड समाज, सतनामी समाज, सिख समाज, मेहर समाज, मुस्लिम समाज, साहू समाज, ग्राम पंचायत सांवा, ग्राम पंचायत सल्फा, ग्राम पंचायत धमनी, ग्राम पंचायत मोहभट्ठा, जिला कराते संघ मुंगेली, संयुक्त शिक्षक संघ मुंगेली, छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ मुंगेली व बिल्हा के 72 युवक/युवतियों ने रक्तदान किया। अंतिम में छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के राजकुमार यादव , नारायण बंजारे, मनहरण बंजारे, राम भारद्वाज द्वारा रक्तदान किया गया। रक्तदान शिविर का नेतृत्व एकता ब्लड बैंक बिलासपुर के डॉ एसके गिदवानी, धर्मेंद्र राजपूत, महाविद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष इंदिरा साहू, प्राचार्य एसपी अम्बष्ठ, सिंह सर, चंदेल सर, टोप्पो सर, सदस्य मोहन लहरी, विनोद धृतलहरे, दबेश साहू, मनीष यादव, लक्ष्मण कौशिक, असद मोहम्मद, निखिल कौशिक,अमर साहू, ऋषभ हूरा, संयुक्त शिक्षक संघ मुंगेली से बलजीत सिंह कांत, नारायणी कशयप, विद्या शर्मा, प्रवीण कोशले, मोतीलाल अनन्त, प्रिया यादव, सीमा कंवर, शमीम बानो, देव प्रधान, रामशरण कश्यप सहित विभिन्न समाज सेवी उपस्थित रहे।