रायपुर सहित कई जिलों में बीजेपी का धरना प्रदर्शन जारी, टारगेट-किलिंग के विरोध में आंदोलन..

शेयर करें...

रायपुर/ भाजपा नेताओं की टारगेटेड-किलिंग के विरोध में बीजेपी प्रदेशभर के 78 विधानसभाओं में भाजपा चक्काजाम कर रही है. राजधानी में पूर्व मंत्री राजेश मूणत के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता टाटीबंध चौक में प्रदर्शन कर रहे हैं. जिससे टाटीबंध चौक में लंबा जाम लग गया है. इसके अलावा भिलाई और बिलासपुर में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में विरोध प्रदर्शन जारी है.

Join WhatsApp Group Click Here

राज्य में जब भी कांग्रेस की सरकार बनती है राजनीतिक हत्याओं का सिलसिला प्रारंभ हो जाता है इसके विरोध में आज चक्काजाम पूरे प्रदेश में किया जा रहा है – भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव

बता दें कि, भिलाई में पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय हजारों कार्यकर्ताओं के साथ खुर्सीपार गेट पर चक्काजाम किया. जिसके कारण नेशनल हाइवे 53 पर 8 किलोमीटर लंबा जाम लग गया. भिलाई में चक्का जाम के दौरान पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय ने कहा, राज्य सरकार के संरक्षण में भाजपा नेता टारगेट किलिंग का शिकार हो रहे हैं. सबूतों को नष्ट कर उनके डीजी NIA जांच की मांग कर रहे हैं.

वहीं बिलासपुर जिले के सभी 6 विधानसभाओं में बीजेपी चक्काजाम आंदोलन कर रही है. विधानसभा स्तरीय चक्काजाम आंदोलन का नेतृत्व पूर्व नेता प्रतिपक्ष और बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी और पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल कर रहे हैं. बीजेपा का ये प्रदर्शन दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र में, दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक बिल्हा, कोटा, तखतपुर, बेलतरा और मस्तूरी विधानसभा क्षेत्रों में निर्धारित किया जाएगा.

Scroll to Top