बड़ी खबर : युवक ने एएसआई पर डंडे से हमला कर उतारा मौत के घाट, पुलिस के गिरफ्त में आरोपी..

शेयर करें...

सारंगढ़/ सरिया थाना के एएसआई पर एक युवक ने डंडे से हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया. मिली जानकारी के मुताबिक एएसआई घटना स्थल पर ही लहूलुहान होकर पड़े थे. स्थानीय लोगों ने घायल एएसआई को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा, जहां उनकी मौत हो गई. इसकी पुष्टि एसपी राजेश कुकरेजा ने की है.

Join WhatsApp Group Click Here

बताया जा रहा कि आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त था. एएसआई अटल चौक में मटर दुकान से मटर खरीद रहा था. इस दौरान युवक ने एकाएक एएसआई पर डंडे से हमला कर दिया, जिससे एएसआई जख्मी होकर घटना स्थल पर पड़े थे, जिसे स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

Scroll to Top