शेयर करें...
सरगांव। थाना भवन से मात्र 2 सौ मीटर की दूरी पर स्थित शासकीय स्कूल में 15 दिन के भीतर तीन बार चोरी की वारदात हो चुकी है परन्तु अब तक सरगांव पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम रही है। मिली जानकारी के अनुसार थाना भवन से 2 सौ मीटर दूर हॉट बाजार के पास स्तिथ शासकीय स्कूल विगत 15 दिनों से चोरों के निशाने पर है जहां पर लगातार तीन बार चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। मामला है पूर्व माध्यमिक कन्या शाला सरगांव का जहां पर लगातार होती चोरियों ने स्कूल प्रबंधन को सकते में ला दिया है। कि किस तरह स्कूल में रखे कीमती सामान को सुरक्षित रखा जाए। यह स्कूल है तो सरगांव थाने से महज 2 सौ मीटर की दूरी पर पुलिस के सक्रिय नही होने के कारण चोरों के हौसले बुलंद है। स्कूल प्रबंधन ने बताया कि लगातार हो रही चोरियों की सभी सूचनाएं सरगांव थाना में हर बार लिखित में दी गयी है। परंतु यह केवल खानापूर्ति से ज्यादा कुछ नही है क्योंकि सरगांव सहित पूरे क्षेत्र का हर स्कूल चोरों क़े निशाने पर है जहाँ अक्सर छोटी मोटी चोरियां होती ही रहती है पर अब तक पुलिस चोरों को पकड़ने में कामयाब नही हो पाए है। जिससे उनके हौसले बुलंद है।


