शेयर करें...

मुंगेली / नया बाईपास रोड किरण फ्यूल्स से महज कुछ ही दूरी पर मानपुर और नेवासपुर के बीच में ट्रेक्टर और आर्टिका कार की टक्कर हो गई। हादसे में कार में एक ही परिवार के बच्चो सहित लगभग 5-6 लोग बैठे थे। जिसमे दो से तीन लोगो को चोटे आई है। जिनको 108 की मदद से हॉस्पिटल ले जाया गया है। वही एक बड़ा हादसा होने से टल गया है।

Join WhatsApp Group Click Here

हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया है। जानकारी के अनुसार कार में सवार एमपी निवासी परिवार किसी कार्यक्रम में बिलासपुर जा रहे थे इसी दौरान ग्राम मानपुर और नेवासपुर के बीच बाईपास में आर्टिगा क्रमांक MP 20 CM 0242 और स्वराज ट्रैक्टर क्रमांक CG 10 B 8976 जो नेवासपुर से आ रही थी। दोनो में जबरदस्त भिड़ंत हो गई।

Exif_JPEG_420

बताते चले की ग्राम मानपुर और नेवासपुर के बीच स्थित बाईपास रोड में आए दिन दुर्घटनाएं होते रहती है। यहां कई लोगो की दुर्घटना होने से जान भी जा चुकी है लेकिन संबंधित विभाग सूचनात्मक चिन्ह लगाने के बजाए लोगो के मौत का तमाशा देखते गहरी निद्रा में सोई हुई है।

Scroll to Top