मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा – 15 वर्षों तक छत्तीसगढ़ की जनता को लूटते रहे बीजेपी नेता..

शेयर करें...

रायपुर/ स्काई वॉक निर्माण में गड़बड़ी के मद्देनजर ACB और EOW को जांच की जिम्मेदारी सौंपने का निर्णय लिया गया है. इसी कड़ी में सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग इधर-उधर की बात कर रहे हैं. सवाल यह है कि स्पष्ट जवाब दें, जैसे ही केस रजिस्टर हुआ, यह फड़फड़ाने लगे. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि इस तथ्य के बारे में बताना चाहूंगा, चुनाव 20 नवंबर 2018 को हुआ ऐसी क्या आपात स्थिति आई थी कि 5 दिसंबर 2018 को परियोजना की लागत 28 करोड़ बढ़ाने का प्रस्ताव दे दी जाती है. 11 दिसंबर को काउंटिंग हुई. बीजेपी बुरी तरह से हार गई. उस दिन रमन सिंह भी इस्तीफा दे दिए थे, लेकिन मूणत कार्य करते रहे.

Join WhatsApp Group Click Here

भूपेश बघेल ने कहा कि 13 दिसंबर को फिर से प्रशासनिक स्वीकृति जारी कर दी गई, किसको लाभ दिलाने के लिए किया गया ? शासकीय धन का दुरुपयोग हो रहा है. सवाल तो यह है, जब आप सत्ता में थे, जनादेश आपके खिलाफ चला गया. उसके बाद भी आप की फाइल चलती रही, जवाब उनका देना चाहिए, जो नहीं दे रहे हैं. बघेल ने कहा कि बीजेपी के नेता घूम रहे हैं जिमी कांदा खा रहे हैं.

15 वर्षों तक छत्तीसगढ़ की जनता को लूटते रहे. कभी खदान कभी नान, धान में. हमारी सरकार को बने 4 साल हुए हैं. डेढ़ लाख करोड़ रूपये आम जनता के खाते में गया है, कहीं इधर-उधर नहीं गया. बघेल ने कहा कि सरकार बटन दबा दी है. सीधे खाते में पहुंच रहा है. मजदूर, किसान सहायता समूह सब के खाते में गया. इसमें क्या भ्रष्टाचार हो सकता है ? मैं यह पूछता हूं कि 4 साल में हमने आम जनता के जेब में पैसे डाले हैं, वह पैसा तो रहा होगा. यह पैसा उनको मिल सकता था, क्यों नहीं मिला और नहीं मिला इसका मतलब सब भ्रष्टाचार में गया.

Scroll to Top