आत्मरक्षा प्रशिक्षण युवतियों के भविष्य के लिए उपयोगी – कलेक्टर राहुल देव

शेयर करें...

पथरिया – जिला कलेक्टर मुंगेली राहुल देव ने दिन गुरुवार को ग्राम किरना में राजीव गांधी युवा मितान क्लब द्वारा आयोजित आत्मरक्षा प्रशिक्षण के अंतिम दिन समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। जहां पर किरना गांव की 47 युवतियों व महिलाओं ने उनके सामने आत्मरक्षा के गुण दिखाए जिसमे हाथ पकड़ने पर कैसे छुड़ाये और उस बदमाश को कैसे जमीन में पटक दे,कोई बदमाश अगर पीछे से पकड़ ले तो उससे छूटकर उसे कैसे धूल चटा दे,पीछे से चोटी पकड़ने पर उसके गिरफ्त से छूटकर उसे जोरदार प्रहार कर परास्त कर दे

Join WhatsApp Group Click Here

। इस प्रदर्शन पर जिला कलेक्टर ने खुश होकर प्रदर्शन कर रहे महिलाओं को सम्मानित किया और उन्हें संबोधित करते हुए कहा कि यह आत्मरक्षा प्रशिक्षण आपके जीवन मे डर को समाप्त कर देगा और भविष्य के लिए आपको मजबूत बनाएगा अनुविभागीय अधिकारी पथरिया प्रिया गोयल ने अनूठी पहल शुरू किया है जिसमे राजीव गांधी युवा मितान क्लब के माध्यम से पथरिया ब्लॉक के 37 ग्राम पंचायतों में आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण में 18 वर्ष से 35 वर्ष की महिलाओं को जिला कराते संघ मुंगेली के विशेषज्ञ प्रशिक्षकों के द्वारा स्टांस,पंच, किक,ब्लॉक करना,स्वीप करना,कुमिते आदि की बारीकियों को सिखाया जा रहा है। ज्ञात हो कि ग्रामीण युवतियां व महिलाएं छीटाकशी, छेड़छाड़, अभद्रता व घरेलू हिंसा के आसानी से शिकार हो जाते है और इन सब के कारण उनका जीवन मुश्किलों भरा होता है जो लगातार न्यूजपेपर व सोशल मीडिया पर आता है इन सब को देखते हुए कलेक्टर राहुल देव ने अनुविभागीय अधिकारी पथरिया प्रिया गोयल को संज्ञान में लेते हुए इसके ठोस निराकरण करने के लिए कार्ययोजना तैयार कर प्रशिक्षण आयोजित करने का निर्देश दिया था । उक्त निर्देश पर इन सब समस्याओं से महिलाओं को आजादी दिलाने की अनुविभागीय अधिकारी पथरिया ने ठानी और जनपद पंचायत पथरिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जे आर भगत के साथ मिलकर इसके लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में गठित राजीव गांधी युवा मितान क्लब के अध्यक्षों से बातचीत कर कार्ययोजना तैयार किया था। अब वह योजना सफल होता दिख रहा है जहां महिलाएं खुलकर सामने आई है और आत्मरक्षा प्रशिक्षण में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रही है।

प्रशिक्षण जिला कराते संघ मुंगेली के सचिव मोहन लहरी के नेतृत्व में सेंसाई राजू निषाद,देव प्रधान,चैतराम साहू,राजकपूर,ठगेश्वर साहू आदि प्रशिक्षकों के द्वारा दिया जा रहा है। इस अवसर पर जनपद पंचायत पथरिया से अयोध्या साहू, सुदर्शन रामेशरी,विद्यार्थियो के साथ ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Scroll to Top