लापरवाही से हुआ हादसा : ट्रेन को सामने से आता देखकर भी ठेकेदार ने रेलवे ट्रैक पार करने की कोशिश की, मालगाड़ी से टकराई कार, 2 की हालत गंभीर..

शेयर करें...

Join WhatsApp Group Click Here

कोरबा/ जिले के कुसमुंडा थाना क्षेत्र में मालगाड़ी को सामने से आता देखकर भी ड्राइवर रेलवे ट्रैक पार करने लगा, जिसके कारण उसकी कार मालगाड़ी से टकरा गई। हादसे में ड्राइवर सतीश अग्रवाल समेत 2 लोग घायल हो गए। वहीं कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना बुधवार को दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे के कोरबा-गेवरा रोड रेलखंड पर हुई।जानकारी के मुताबिक, यहां दो रेलवे ट्रैक बिछाए गए हैं। यहां लोगों ने अपनी सुविधा के लिए बीच से पार होने के लिए छोटा सा रास्ता बना दिया है, इसलिए हर समय दुर्घटना की आशंका बनी होती है। मालगाड़ी को आता देखकर भी ठेकेदार सतीश अग्रवाल अपनी कार को यहां से पार कराने लगा। इसी दौरान मालगाड़ी से उसकी कार की टक्कर हो गई। हादसे के बाद यहां लोगों की भीड़ जमा हो गई।

हादसे के बाद लोको पायलट ने मालगाड़ी भी रोकी। उसने बताया कि इंजन और 2 डिब्बे पार होने के बाद कार मालगाड़ी से जा टकराई। इसके बाद चालक दूर तक रेलवे ट्रैक के किनारे फेंका गया। इस हादसे में वाहन चालक और उसमें सवार अन्य शख्स गंभीर रूप से घायल है। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मामले की सूचना मिलने पर कुसमुंडा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। जिस मालगाड़ी से कार टकराई, उसमें कोयला लोडेड था। वो NTPC की ओर जा रही थी। कार क्रमांक सीजी 12 ए बी 7771 था। कार ड्राइवर का नाम सतीश अग्रवाल है, जो ठेकेदार है। वो कोरबा के ही रहने वाले हैं और किसी काम से कुसमुंडा गए हुए थे। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर मालगाड़ी का स्टाफ उतरा और मौके का मुआयना किया। इधर पुलिस भी हादसे की जांच में जुट गई है।

Scroll to Top