मुंगेली : कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने वाले 06 पटवारियों को कारण बताओ नोटिस जारी..

शेयर करें...

मुंगेली// कलेक्टर राहुल देव ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में राजस्व विभाग के अमलो की मैराथन बैठक लेकर उनके कामकाज की समीक्षा की। वहीं कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने वाले राजस्व अमलो पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए 06 पटवारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

Join WhatsApp Group Click Here


कलेक्टर के निर्देश के परिपालन में संयुक्त कलेक्टर द्वारा आदेश जारी कर कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने वाले 06 पटवारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इनमें तहसील मुंगेली के पटवारी हल्का नंबर 55 की ज्योति शर्मा, पटवारी हल्का नंबर 10 की मेघा ठाकुर, पटवारी हल्का नंबर 47 के चंद्रकांता यादव और तहसील पथरिया के पटवारी हल्का नंबर 41 के सतीश कुमार ध्रुवे, पटवारी हल्का नंबर 43 के गिरवर पाटले एवं पटवारी हल्का नंबर 10 के तुलाराम ध्रुव का नाम शामिल है। जारी आदेश में कहा गया है कि उक्त पटवारियों का कर्तव्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम के अनुरूप न होकर कर्तव्य के निर्वहन में गंभीर लापरवाही, अनुशासनहीनता एवं स्वेच्छाचारिता का परिचायक है तथा कदाचार का स्पष्ट घोतक है, जिसके कारण छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम 1966 के नियम के अधीन अनुशासनात्मक कार्यवाही का भागीदार बना लिया है। जारी आदेश में कारण बताओ नोटिस का जवाब तीन दिवस के भीतर संयुक्त कलेक्टर के समक्ष स्वतः उपस्थित होकर प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है। नियत तिथि तक संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर शासन के नियमानुसार आगे की कार्यवाही की जायेगी।

Scroll to Top