एक दिन के लिए थाना प्रभारी बनी स्कूली छात्रा मनप्रीत कौर हुरा, बाल दिवस सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर दिया गया पदभार..

शेयर करें...

सरगांव/ थाना सरगांव में बाल दिवस सुरक्षा सप्ताह के उपलक्ष्य में एक दिवस के लिए स्कूली छात्रा को थाना प्रभारी बनाया गया। बाल दिवस सप्ताह के अवसर पर सरगांव निवासी जगजीत सिंह हुरा की 17 वर्षिय पुत्री मनप्रीत कौर हुरा को सरगांव थाना प्रभारी निरीक्षक विश्वजीत सिंह द्वारा एक दिवस के लिए थाना प्रभारी का प्रभार देकर उसका मनोबल बढ़ाया गया।

Join WhatsApp Group Click Here

एक दिवसीय थाना प्रभारी के द्वारा थाना के समस्त स्टाफ का प्रथम गणना लेकर ड्यूटी रजिस्टर के मुताबिक ड्यूटी वितरण किया गया। साथ ही समस्त थाना क्षेत्र का भ्रमण किया गया। थाना में पदस्थ आरक्षक राहुल यादव को उनकी गुजारिश पर अवकाश स्वीकृत किया गया।

वही थाना प्रभारी द्वारा पुलिस की वर्दी से प्रभावित होकर भविष्य में आईपीएस बनकर पुलिस विभाग में नौकरी करने की इच्छा जाहिर की गई एवं अपराध की रोकथाम विशेषकर महिला संबंधित अपराधों पर एवं गंभीर किस्म के अपराधों को नियंत्रण करने की बात कही गई। छात्रा मनप्रीत के पिता जगजीत सिंह ने अपनी बच्ची को प्रोत्साहित करने से अन्य बच्चो में शिक्षा का मनोबल बढ़ाने हेतु थाना प्रभारी को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर समस्त थाना स्टाफ एवं नागरिक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Scroll to Top