नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने केक काटकर अपने प्रतिनिधि को दिया जन्मदिवस की बधाई –

शेयर करें...

अल्पसंख्यक मोर्चा सरगांव मंडल के अध्यक्ष एवं संत शिरोमणि गुरु रविदास शासकीय महाविद्यालय के विधायक प्रतिनिधि असद मोहम्मद के जन्म दिवस के अवसर पर नेता प्रतिपक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा एवं बिल्हा विधायक माननीय धरम लाल कौशिक पहुंचे और अपने प्रतिनिधि असद मोहम्मद को शॉल और पुष्पगुच्छ भेंट कर दीर्घायु जीवन का आशीर्वाद प्रदान किया तथा कार्यक्रम में उपस्थित भारतीय जनता पार्टी सरगाँव मंडल एवं पथरिया मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ केक काटकर सबको शुभ आशीर्वाद प्रदान किये और साथ ही कहा कि इसी तरह हम सबको संगठित होकर काम करना है और एक दूसरे के सुख दुःख में खड़े रहना है. भारतीय जनता पार्टी हमारा परिवार है और हम सभी कार्यकर्त्ता इस परिवार के सदस्य है. तब हमारा फ़र्ज बनता है कि मन में किसी भी प्रकार का मलाल न रखकर एक दूसरे से सम्मानपूर्वक शिष्टाचार करें. इस अवसर पर पंकज वर्मा, हैप्पी हुरा, मनीष साहू, पोषण यादव, परमानंद साहू, मुरली कौशिक, कमलेश अग्रवाल, अशोक ठाकुर, रामबिलास, निखिल कौशिक, ओसामा खान, करन कौशल, संजू, अजय, निखिल, हैदर खान, आदिल खान, अदनान, गोविन्द साहू, लाला साहू, चंद्र प्रकाश साहू, गौरीशंकर साहू, पंकज साहू सहित महाविद्यालय के बहुत से छात्र नेता एवं भाजपा युवा मोर्चा मंडल सरगाँव के कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे.

Join WhatsApp Group Click Here
Scroll to Top