बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ में फिर सियासी भूचाल, केबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव ने पंचायत विभाग से दिया इस्तीफा..

शेयर करें...

रायपुर/ छत्तीसगढ़ से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. पंचायत मंत्री TS सिंहदेव ने अपने विभाग से इस्तीफा दे दिया है. इस फैसले से बघेल कैबिनेट में समेत छत्तीसगढ़ में सियासी भूचाल आ गया है.

Join WhatsApp Group Click Here

दरअसल, बीते दिनों बड़ी संख्या में APO पर कार्रवाई की गई थी, जिसके बाद से पंचायत मंत्री सिंहदेव खफा थे. इन्हीं सभी को लेकर उन्होंने इस्तीफा दिया है. इसके साथ इस इस्तीफे को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. TS सिंहदेव सिर्फ पंचायत विभाग से इस्तीफा दिए हैं. वे अभी स्वास्थ्य मंत्री के पद पर बने रहेंगे.

बता दें कि बीते दिनों प्रदेशभर के करीब 10,000 मनरेगाकर्मी राजधानी में अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर 63 दिनों से हड़ताल पर थे. इससे सरकार ने APO पर कार्रवाई कर दी थी, जिसमें 21 सहायक परियोजना अधिकारियों को निलंबित किया गया था. फिलहाल सभी अधिकारियों को बहाल कर दिया गया है.

Scroll to Top