पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की श्रद्धांजलि व मातृ-पितृ दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर हुई अयोजित, फाइटर विंग्स फाउंडेशन एवं हेल्पिंग हैंडस क्लब के तत्वाधान में संपन्न हुआ आयोजन..

शेयर करें...

निस्वार्थ भाव से सदैव लोगों कि सेवा के लिए तत्पर फाइटर विंग्स टीम ने एक दिवसीय रक्त दान शिविर ग्राम सरगांव में पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की श्रद्धांजलि देने हेतु और मातृ पितृ दिवस के अवसर दिनांक 14.02 22 को आयोजित किया। रक्त दान शिविर में 46 लोगों ने रक्तदान किया। सभी ने इस पहल की खूब सराहना की, टीम द्वारा यह डोनेशन बिलासा ब्लड बैंक बिलासपुर के लिए किया गया । आज के इस रक्तदान शिविर में रिषभ हुरा, रजत हुरा ,परविंदर खालसा, गेंदराम नेताम बजरंग कौशिक. का बहुत ही विशेष सहयोग रहा।

Join WhatsApp Group Click Here

टीम के अमित केडिया ने उनके इस सहयोग के लिए उन्हें बहुत धन्यवाद दिया और भविष्य में इसी तरह टीम के साथ मिलकर काम करने के लिए बात की।फाइटर विंग्स की तरफ से टीम कि संस्थापक प्रीति सिंह के साथ सदस्य संदीप अग्रवाल, सोनू सिंह एवं ऋतु सिंह व हेल्पिंग हैंडस क्लब की तरफ से अंकित अग्रवाल, शिवम अग्रवाल, अंकिता आहूजा का सहयोग रहा.


ब्लड बैंक से संचालिका शोभना दुबे, अंशुल मुदलियार, जितेन्द्र नायक, चांदनी, शिवा, शेरदिल, एवं नीतेश का भी विशेष सहयोग रहा। आपको यह बताते हुए भी बहुत खुशी हो रही है कि आज फाइटर विंग्स टीम ने शहीद चौक बिलासपुर और पंचुपल्ली, जिला भद्रक (ओडिशा) में भी श्रद्धांजलि का कार्यक्रम आयोजन किया था।

Scroll to Top