शेयर करें...
पथरिया/ शासन के निर्देशानुसार धान उपार्जन केंद्रों में व्यवस्था बनाये रखने हेतु सतत निगरानी व निरीक्षण किया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को एसडीएम पथरिया एसडीएम प्रिया गोयल क्षेत्र के हथनिकला केंद्र का निरीक्षण करने पहुँची। जहां केंद्र में अनियमितता देख उनके द्वारा जिम्मेदार कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाया गया। साथ ही धान खरीदी केन्द्र के प्रभारी को कार्यो में लापरवाही करने पर कारण बताओ नोटिस जारी कर उनके द्वारा कार्यवाही की गई।
मिली जानकारी के अनुसार एसडीएम पथरिया प्रिया गोयल जैसे ही ग्राम हथनिकला के धान खरीदी केंद्र निरीक्षण करने पहुंची वहां उपस्थित किसानों ने धान खरीदी केंद्र प्रभारी और वहां कार्यरत कर्मचारियों की जमकर शिकायत करते हुए बताया कि प्रभारी द्वारा टोकन देने में भेदभाव किया जा रहा और नियमों को ताक पर रखकर मनमानी कर रहे है। किसानों की शिकायत पर एसडीएम प्रिया गोयल ने मौके पर ही पूछताछ किया इस दौरान किसानों की बाते सही साबित हुई जिसे देखते हुए एसडीएम ने धान खरीदी केंद्र में लापरवाही करने वाले केंद्र प्रभारी , आर ईओ एंव ऑपरेटर को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है ।
किसानों के सामने ही प्रभारी सहित सभी कर्मियो को फटकार लागते हुए एसडीएम ने कहा कि किसानों को धान खरीदी केंद्र में धान विक्रय करने पर किसी भी प्रकार की कोई समस्या नही होनी चाहिए उन्होंने खरीदी केंद्रों में शासन के नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करने का निर्देश दिया । साथ ही नियम से टोकन कटवाया गया और रकबा अनुसार ग्राम के दिवस निश्चित किए गए।