कोरबा : कोरोना संक्रमित के परिजनों को भी किया गया क्वारेन्टाइन, जाँच के लिए भेजे गए सेम्पल, धार्मिक प्रशिक्षण लेकर दमोह से 12 मई को देर रात लौटा प्रवासी सीधे पहुँच गया था अपने घर, पता चलने पर सुबह लाया गया क्वारेन्टाइन सेंटर

शेयर करें...

कोरबा/ कुदुरमाल के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के क्वारेन्टाइन सेंटर में 21 मई को कोरोना संक्रमित मिले 12 प्रवासियों में से एक कोरबा तहसील के कुकरीचोली गाँव का रहने वाला है, जिसका इलाज बिलासपुर के विशेष कोविड अस्पताल में चल रहा है।

Join WhatsApp Group Click Here

एसडीएम सुनील नायक ने बताया कि कोरोना संक्रमित यह व्यक्ति धार्मिक प्रशिक्षण के लिए मध्यप्रदेश के दमोह जिले में गया था और प्रशिक्षण की समाप्ति के बाद कोरोना संक्रमण के कारण हुए लाक डाउन में वहाँ फँस गया था। बाद में यह व्यक्ति ट्रक आदी साधनो से 12 मई की देर रात को कोरबा पहुँचा था और प्रशासन को सूचना दिए बिना ही अपने घर कुकरीचोली पहुँच गया था। सुबह प्रशासन को इसकी जानकारी मिलने पर इसे तत्काल कुकरीपाली से कुदूरमाल क्वारेन्टाइन सेंटर में लाकर क्वारेन्टाइन किया गया था। जहाँ से इसका नमूना लेकर जाँच के लिए भेजा गया था। जाँच रिपोर्ट पाज़िटिव आने पर इस संक्रमित व्यक्ति को बिलासपुर के विशेष कोविड अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया है।

उन्होंने बताया कि संक्रमित व्यक्ति की ट्रेबल और सम्पर्क हिस्ट्री खंगालने पर उसके 12 मई को देर रात ट्रक से कोरबा पहुँचकर बिना प्रशासन को सुचित किए अपने घर जाकर सुबह तक रूकने की जानकारी मिली है। इस पर संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए प्रवासी व्यक्ति के माता-पिता, भाई-भाभी और भतीजी को एतिहातन मदनपुर के क्वारेन्टाइन सेंटर में क्वारेन्टाइन किया गया है।

कुकरीचोली में इस व्यक्ति के घर और मोहल्ले को सेनिटाईज कराया गया है । घर और मोहल्ले को बेरिकेटिंग कर आईसोलेट कर यहाँ किसी के भी आने-जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस आईसोलेटेड इलाक़े की निगरानी के लिए जिला प्रशासन ने राउण्ड द क्लाक अधिकारियों-कर्मचारियों की डीयूटी भी लगाई है।

Scroll to Top