शेयर करें...
तखतपुर/ पूरा मामला तखतपुर बरेला पुल का है जहां एक युवक अपनी फॅमिली के साथ बिलासपुर की ओर से गाडी नंबर CG 28 E 3722 कार में आया था. शायद उस मुंगेली जाना था. वही कार में उसकी फैमिली भी मौजूद थी. बिलासपुर की ओर से कार में सवार होकर आया युवक वहां मौजूद लोगो से बेरीकेट खोलने की बाते करते हुज्जत्बाजी करने लगा. जिसपर वहा के लोगो ने उसे समझाईस दी की जिला कलेक्टर के आदेश से यह बेरीकेट लगाया गया है. इसलिए आप अन्य रास्ते से होते हुए जाए. लेकिन कार सवार युवक ने लोगो से हुज्जत बाजी करते हुए वहा लगे बेरीकेट्स को फ़िल्मी स्टाइल में तोड़ते हुए चलता बना हालांकि गाडी में मौजूद महिला जो शायद उसकी पत्नी थी उसने उसे काफी समझाया लेकिन युवक ने उसकी एक न सुनी. वही हरकतों को देखते हुए उक्त युवक शराब के नशे में होना प्रतीत हो रहा था. घटना के दौरान मौजूद लोगो ने इस पुरे वाकये का विडियो बना लिया और यह विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
देखे वीडियो-
Owner/Publisher/Editor