बड़ी खबर : प्रदेश में 13 जुलाई से थमेंगे बसों के पहिये, छ्त्तीसगढ़ यातायात महासंघ ने की घोषणा, पढ़े पूरी जानकारी..

शेयर करें...

रायपुर/ छ्त्तीसगढ़ यातायात महासंघ ने घोषणा की है कि बस मालिक 13 जुलाई से बसें नहीं चलाएंगे। बस मालिकों ने 40% यात्री किराया बढ़ाने, ऑफ रोड बसों का टैक्स माफ करने की मांग की है।

Join WhatsApp Group Click Here

इसके विरोध में वे 14 जुलाई को महादेव घाट में खारून नदी में जल समाधि लेंगे, इसके पहले कल यानि गुरूवार को बस स्टैंड से बसों की रैली निकालेंगे, बसों से जाकर परिवहन मंत्री के बंगले में उन्हे अपनी मांग का ज्ञापन सौंपेंगे।

बस मालिकों की इस हड़ताल से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल, बस मालिकों का कहना है कि कोरोना काल में उन्हे बड़ी हानि उठानी पड़ी है। जिसके कारण जो बसे रोड में नहीं चलती है उनका टैक्स माफ किया जाना चाहिए। इसके अलावा रोड में चलने वाली बसों पर 40 प्रतिशत यात्री किराया में इजाफा किया जाए, क्योंकि डीजल के दाम में बढ़ोत्तरी हुई है।

Scroll to Top