शेयर करें...
सरगांव/ सरगांव पुलिस द्वारा मानवता का परिचय देते हुए एक भटके हुए मानसिक रूप से कमजोर गुमशुदा व्यक्ति को उसके परिजनों से मिलवाया गया है। सरगांव पुलिस की इस मानवीय पहल से परिजनों में खुशी का माहौल है और उन्होंने पुलिस द्वारा किये गए नेक कार्य की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया है।
बता दे कि टीआई केसर पराग को कुछ दिनों पूर्व सरगांव के रहवशियो द्वारा थाना क्षेत्र में किसी राहगीर के भटकने की सूचना मिली। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी पराग द्वारा उक्त व्यक्ति को ढूंढकर पूछताछ करने पर पता चला कि वह मानसिक रूप कमजोर है और सही जानकारी नही दे पा रहा है। वर्तमान में व्याप्त वैश्विक महामारी कोरोना के चलते लॉकडाउन को देखते हुए टीआई केसर पराग व टीम द्वारा मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति को थाना परिसर में अपनी निगरानी में रखा और उसके लिए रोजाना भोजन व्यवस्था करते लगभग एक सप्ताह तक देखभाल किया गया।
इस दौरान उक्त व्यक्ति से बार-बार पूछे जाने पर उसने अपना नाम विलियम बेक पिता मोहर साय बेक निवासी सोनाजोरी जिला रायगढ़ का रहने वाला बताया। जिसके बाद सरगांव पुलिस द्वारा सक्रियता दिखाते हुए रायगढ़ जिले के थानों से संपर्क किया गया। जिसमे पता चला कि रायगढ़ जिले के कापू थाने में सोनाजोरी निवासी प्रार्थी मिलन बेक पिता मोहर साय बेक द्वारा 10 अप्रैल को एक व्यक्ति के गुम हो जाने की रिपोर्ट दर्ज करवाया गया है। जिसके बाद 25 अप्रैल को सरगांव पुलिस द्वारा विलियम बेक को कापू पुलिस की मौजूदगी में उसके परिजनों को सौंपा गया। वही इस दौरान परिजनों ने खुशी जाहिर किया और सरगांव पुलिस की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।
बता दे कि विलियम बेंक के अचानक घर से निकल जाने व मानसिक रूप से बीमार होने के चलते परिजन काफी हताश व परेशान हो चुके थे। वर्तमान में व्याप्त वैश्विक महामारी कोरोना के चलते प्रदेश में जारी लॉकडाउन से परिजन निराश हो चुके थे। जिनके चेहरे में सरगांव पुलिस खासकर टीआई केसर पराग के लीक से हटकर किए गए कार्रवाही से मुस्कान आ गयी।