मुंगेली : कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम एवं आपात काॅलीन स्थिति से निपटने के लिए आगामी 3 माह हेतु विभिन्न पदों पर की जाएगी भर्ती, वाॅक इन इंटरव्यू के माध्यम से होगी भर्ती..

शेयर करें...

मुंगेली// कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम एवं आपात काॅलीन स्थिति से निपटने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय हेतु आगामी 3 माह के लिए माइक्रो बायोलाॅजिस्ट के 1 पद, फार्मासिस्ट ग्रेड-2 के 02 पद, डाटा एंट्री आपरेटर के 05 पद, एम पी डब्लू के 08 पद, टेलीफोन अटेण्डेन्ट के 02 पद, वार्ड बाॅय के 14 पद, धोबी के 06 पद और स्वीपर के 08 पदो पर भर्ती की जाएगी। भर्ती वाॅक ईन इंटरव्यू के माध्यम से की जाएगी। पद, के लिए योग्यताधारी अभ्यार्थी से पद भरें जाएंगे। विस्तृत जानकारी जिले के वेबसाईट https://mungeli.gov.in और कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के सूचना पटल का अवलोकन किया जा सकता है।

Join WhatsApp Group Click Here
Scroll to Top