शेयर करें...
धमतरी/ सड़क हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई, वहीं एक अन्य गंभीर है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है। हादसा बाइक और पिकअप की जोरदार आमने सामने टक्कर होने से हुआ। घटना नगरी थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक बाइक सवार तीन लोग नगरी से धमतरी की ओर जा रहे थे। इस दौरान दलदली मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रही पिकअप वाहन ने जारदार टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को घटना के बाद पुलिस की मदद से अस्पताल भेजा गया है, जहां पर उसका इलाज जारी है।
वहीं हादसे का शिकार हुये मृतक युवकों में कैलाश पिता दशरथ मरकाम 35 वर्ष निवासी मुँहकोट थाना सिहावा। वहीँ एक मृतक का अभी पता नहीं चल पाया है। घायल का नाम भुनेश्वर नेताम पिता धरम सिंह उम्र 25 वर्ष सिहावा के मुँहकोट का रहने वाला है।