बड़ी खबर : कांग्रेस नेत्री का कोरोना से निधन, सप्ताह भर पहले चुनाव प्रचार कर असम से लौटी थी..

शेयर करें...

गरियाबंद/ जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष ममता राठौर का आज सुबह कोरोना से निधन हो गया. उन्हें अचानक सांस लेने में तकलीफ हुई, जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां उनकी मौत हो गई.

Join WhatsApp Group Click Here

महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष ममता राठौर सप्ताह भर पहले असम चुनाव प्रचार से लौटी थी. असम से लौटने के बाद वह बीमार थी. ब्लड प्रेशर, शुगर सारे टेस्ट करवाये पर कोरोना जांच नहीं कराया. सीरियस कंडीशन में भर्ती कराई गई. अंतिम समय में कोरोना जांच कराया, लेकिन रिपोर्ट आने से पहले दम तोड़ दिया. जिले में बीते 24 घंटे में कोरोना से 6 लोगों की मौत हो गई. अभी जिले में 144 लोग संक्रमित है.

जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी एनआर नवरत्न ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल लाया गया था. उन्हें सांस लेंने में कठनाई हो रही थी. उनका कोविड चेक किया गया तो पॉजिटिव आया. कुछ देर बाद ही उनकी मौत हो गई थी. जिले में बीते 24 घंटे में कोरोना से मरने वालों की संख्या 6 हो गई है. जबकि 144 लोग एक ही दिन में पॉजिटिव मिले.

Scroll to Top