Accident : पाली महोत्सव से लौटते वक्त ट्रक की चपेट में आई टाटा मैजिक, ड्राईवर की मौके पर हुई मौत, 11 लोग थे सवार, घायल अस्पताल दाखिल..

शेयर करें...

कटघोरा/ कोरबा जिला प्रशासन द्वारा दो दिवसीय पाली महोत्सव का आयोजन किया जाता है, जिस कार्यक्रम को देखने जिले के आसपास के ग्रामीण पहुंचते है, शुक्रवार को समापन कार्यक्रम देखकर लौट रहे पोंडी उपरोड़ा के ग्राम लैंगा से 11 लोगों से भरी टाटा मैजिक ट्रक की चपेट में आने से हादसे का शिकार हो गई. जिसमें वाहन चालक की दर्दनाक मौत हो गई तथा 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
 
घटना पेंड्रा रोड बरबसपुर के पास घटित हुई टाटा मैजिक अचानक तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गई. टक्कर इतनी तेज थी कि टाटा मैजिक चालक नरेश केशरवानी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. तथा दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्र में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया तथा टाटा मैजिक में सवार अन्य लोगों को मामूली चोटें आई है. जिनका उपचार कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.

Join WhatsApp Group Click Here
Scroll to Top