24 अधिकारी-कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी, कांटेक्ट ट्रेसिंग कार्य में थे अनुपस्थित..

शेयर करें...

रायपुर/ अपर कलेक्टर एवं कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग कार्य रायपुर की प्रभारी अधिकारी पद्मनी भोई ने कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग कार्य की ड्यूटी में अनुपस्थित 24 अधिकारी-कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इन सभी को न्यू सर्किट हाउस स्थित कंट्रोल रूम में अनुपस्थिति के उचित कारण के साथ समक्ष में उपस्थिति होने को कहा है। आदेश की अवेहलना किए जाने पर उनके विरूद्व आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 तथा एक एपेडमिक डिसीसेस एक्ट 1857 के तहत बिना विधिवत सूचना के अनुपस्थित होने के कारण अनुशासनात्मक एवं दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Join WhatsApp Group Click Here

इसके तहत शेख नदीम , राज नारायण द्विवेदी, यशवंत सिन्हा, सुरेंद्र कुमार यदू, दिनेश कुमार गिलहरे , कमलनाथ दीवान, मनबोधी कुर्मी , दिनेश देवांगन , जितेंद्र मिश्रा, सुनील कुमार भारती, अजय कुमार बनसोडे, भानु प्रताप डहरिया, संतोष नेताम , शेखर गजभिए , दीनदयाल साहू , हीरालाल पटेल, हेम कुमार साहू, नरेंद्र ठाकुर, विनोद बरमाल, विनोद कुमार साहू , योगेश शुक्ला, संतोष कुमार साहू, एजाज खान एवं फरजाना बेगम को नोटिस जारी किया गया।

Scroll to Top