शेयर करें...
धमतरी/ नेशनल हाइवे पर अर्जुनी थाना इलाके के संबलपुर गांव के देर रात सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गयी। जबकि 10 लोग घायल हैं, जिनका इलाज हॉस्पिटल में चल रहा है, हादसे की वजह बस का टायर फटना बताया जा रहा है।
Join WhatsApp Group
Click Here
जानकारी के मुताबिक पायल ट्रेवल्स की यात्री बस दुर्ग से दंतेवाड़ा जा रही थी, देर रात ये बस संबलपुर के पास बस पलट गई। घटना में ड्राइवर गोलू निवासी दुर्ग और कंडेक्टर की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में तकरीबन 10 लोग घायल बताये जा रहे है, जिनका अस्पताल में उपचार जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा, जहाँ सभी का उपचार जारी है। जानकारी के मुताबिक बस का पिछला टायर ब्लास्ट हुआ था, जिसके चलते यह घटना घटी।


