हटाई गई बगीचा SDM ज्योति बबली कुजूर.. तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, पटवारियों ने चिकन- मटन और कबूतर मांगने सहित लगाए थे गंभीर आरोप..

शेयर करें...

जशपुर/ बगीचा SDM ज्योति बबली कुजूर को हटा दिया गया है। ज्योति बबली कुजूर को जशपुर SDM का प्रभार दिया गया है। आकांक्षा त्रिपाठी बगीचा की नई SDM होंगी। बता दें कि RI और पटवारी संघ ने कुजूर के खिलाफ मोर्चा खोला था।

Join WhatsApp Group Click Here

बता दें कि जशपुर जिले में महिला एसडीएम ज्योति बबली कुजूर के खिलाफ उनके अधीनस्थ 3 तहसीलदार 3 राजस्व निरीक्षक और 30 पटवारी लामबंद हो गए थे।सभी अधिकारी कर्मचारियों ने महिला एसडीएम के खिलाफ लामबंद होकर एसडीएम की शिकायत कलेक्टर से की थी।

बगीचा एसडीएम ज्योति बबली कुजूर पर होली में दो लाख रु नगद, घर के सामान का बिल भुगतान और घर के खाने के लिए चिकन मटन और कबूतर मंगवाने का आरोप भी लगाया था।

इस मामले में पटवारी संघ के अध्यक्ष ने मांग की थी कि बगीचा एसडीएम ज्योति बबली कुजूर को पहले पद से हटाया जाए और फिर उसके बाद मामले की जांच शुरु की जाए। एसडीएम के खिलाफ 8 बिंदुओं पर शिकायत की गई थी ।

Scroll to Top