श्याम बाबा की भक्ति में लीन होकर ओडिशा से खाटू श्याम तक 1500 km पैदल यात्रा …

शेयर करें...

सरिया// भक्ति अनोखा है बाबा के श्रद्धालु बड़े निराले रूप से हारे का सहारा,बाबा श्याम हमारा के नारे के साथ आज 30 वर्षीय युवती पदयात्रा करते हुए सरिया पहुंची जहां अग्रवाल सभा सरिया द्वारा उनका सत्कार किया गया। 30 वर्षीय युवती शनिवार को श्याम मंदिर ओडिशा के भटली से पूजा पाठ कर खाटू बाबा की ओर आगे बढ़ी और 40 किलोमीटर की पदयात्रा करते हुए आज सरिया पहुंची।

Join WhatsApp Group Click Here

निक्की नामक की इस महिला ने 1500 किलोमीटर की पदयात्रा पर निकलकर आस्था की मिसाल पेश की है। एक चर्चा के दौरान श्यामभक्तन ने बताया कि वह मूलतः राजस्थान जयपुर की निवासी है और वह अपने पूज्य पिता के साथ शनिवार को भटली पहुंची थी। भटली से ही पदयात्रा निकाल कर खाटू धाम के लिए निकली हैं। यात्रा के उद्देश्य के बारे में निक्की ने बताया कि मेरा उद्देश्य यह है कि जो बड़े, बुजुर्ग खाटू धाम पहुंचने में असमर्थ हैं, उनके नाम पर मैं पदयात्रा निशान यात्रा के रूप में करती हूं। अब तक मेरे द्वारा बड़े बुजुर्गों के लिए चौथी बार यात्रा पूरी कर यह पांचवीं बार की यात्रा प्रारंभ की गई है। उन्होंने बताया कि मेरे साथ मेरे पिता मेरे आगे–आगे पैदल और लिफ्ट के माध्यम से चलते हैं जिसके कारण कोई मुझे परेशानी नहीं होती है। बाबा के नाम पर कोई परेशानी आती ही नहीं है। उन्होंने लोगों को संदेश दिया कि अपने जीवन में जब भी मौका मिले आस्था बनाए रखें और खाटूधाम तो जरूर जाएं।
सरिया में पदयात्री के पहुंचने पर यहां के युवाओं द्वारा उनका सत्कार किया गया। आज सरिया में श्याम बाबा की रथयात्रा भी पहुंची और जगह-जगह रथयात्रा निकाली गई। शाम को नगर पंचायत कार्यालय के सांस्कृतिक भवन में भव्य श्याम भजन का कार्यक्रम आयोजित हुआ।

Scroll to Top