शिवनाथ नदी स्थित पुल में अनियंत्रित होकर गिरी कार, रेस्क्यू टीम मौके पर..

शेयर करें...

भिलाई/ शिवनाथ नदी स्थित पुल से आज सुबह कार समेत 4 लोगों के डूबने की खबर है। इसकी सूचना मिलने के बाद पुलगांव पुलिस और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है। जहां पर नदी में गिरे हुए लोगों की खोजबीन शुरू कर दी गई है। इस समय शिवनाथ नदी पूरे उफान पर है और इसमें काफी पानी भरा हुआ है । इसकी वजह से भी नदी में गिरे लोगों को रेस्क्यू करने में दिक्कतें हो रही हैं।

Join WhatsApp Group Click Here

इधर पुलिस का कहना है कि उन्हें यह नहीं मालूम कि कार में कितने लोग सवार थे। सूचना मिलने पर तत्काल पहुंच कर रेस्क्यू की जा रही है ।वही शिवनाथ पास लोगों की भीड़ लग गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार राजनांदगांव से दुर्ग की ओर आ रही थी।

Scroll to Top