शेयर करें...
रायपुर// छत्तीसगढ़ में नए जिले बनाने को लेकर विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने बड़ा बयान दिया है। महंत ने सक्ती में कहा कि चार नए जिले बनने के बाद प्रदेश में अब 32 जिले हो गए है। अगले विधानसभा चुनाव के पहले छत्तीसगढ़ में 36 जिले होंगे। प्रदेश में चार और जिले बनाए जाएंगे, इसको लेकर प्रयास किया जाएगा।
बता दें कि स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में चार नए जिले बनाने की घोषणा की जिसमे विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत के क्षेत्र सक्ती को भी जिला बनाया गया है। इस सौगात के बाद विधानसभा अध्यक्ष एवं सक्ती विधायक डॉ चरणदास महंत एक दिवसीय दौरे पर सक्ती पहुंचे। जहां नगरवासियों ओर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डॉ महंत का धूमधाम से स्वागत किया।
सक्ती के जिला बनाने की घोषणा होने के बाद डॉ महंत का सक्ती प्रथम आगमन था। डॉ महंत नगरवासियों ओर कांग्रेसियों ने जगह जगह फूल मालाओं से लड्डूओं से तोलकर उनका स्वागत किया। व्यापारियों ने धान में तोलकर तो सब्जी विक्रेताओं ने सब्जी में तोलकर डॉ महंत का सक्ती को जिला बनाने पर आभार व्यक्त किया।
सक्ती को जिला बनाने को लेकर नगरवासी एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधि पिछले कई वर्षों से प्रयास कर रहे थे। विधानसभा चुनाव के पूर्व भी यह प्रमुख चुनावी मुद्दा था। डॉ महंत ने भी चुनाव के पूर्व क्षेत्र के लोगों से वादा किया था कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही सक्ती को जिला बनाया जाएगा, जो 15 अगस्त को मुख्यमंत्री के घोषणा के बाद पूरा हो गया है। वहीं मुख्यमंत्री ने मानपुर-मोहला-चौकी, सक्ती, मनेंद्रगढ़ और सारंगढ़-बिलाईगढ़ को जिला बनाने की घोषणा की है।