शेयर करें...
कोरबा/ सोमवार सुबह कोरबा में विशेष शाखा में पदस्थ TI सुमित सोनवानी (46) का निधन हो गया, वे कुछ दिन पहले संक्रमित मिले थे। उनका उपचार कोरबा के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। दो दिन पहले जांजगीर में भी पामगढ़ थाना प्रभारी केपी टंडन का कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया था।
जानकारी के मुताबिक, मूल रूप से जांजगीर के परसाही गांव निवासी सुमित सोनवानी की कुछ दिन पहले रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद उन्हें बिलासपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से दो दिन पहले ही बेहतर इलाज और मदद की आस में NKH कोसाबाड़ी में भर्ती किया गया था, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। उनके परिवार में पत्नी, दो बेटियां और एक पुत्र है। उनके निधन पर अफसरों ने दुख व्यक्त किया है।
सुमित सोनवानी अभी SP ऑफिस में विशेष शाखा में पदस्थ थे। इससे पहले कटघोरा वन बाकीमोंगरा थाना के प्रभारी रह चुके थे। इसके अलावा कुछ वर्षों के दौरान अल्प समय में ही उनकी तैनाती कोरबा जिले के विभिन्न थानों में रही थी। बताया जाता है कि सुमित सोनवानी एक सहृदय, मिलनसार, मददगार और सुलझे अधिकारी के रूप में जाने जाते थे।