शेयर करें...
कोरबा/कटघोरा वन मंडल अंतर्गत आने वाले पाली वन परिक्षेत्र में वन अमले ने छह शिकारियों को हिरासत में लिया है. इनपर आरोप है कि सभी ने एक जंगली सूअर का शिकार किया है. यह गांव में लॉकडाउन के दौरान पार्टी करने वाले थे. इनका यह जश्न पूरा हो पाता इससे पहले ही वन अमले को इसकी भनक लग गई. उन्होंने गांव में दबिश देते हुए सभी को हिरासत में ले लिया. पुलिस को उनके पास से शिकार में प्रयुक्त हथियार और मृत सूअर का मांस भी बरामद किया है. सभी के खिलाफ वन्य अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है. पूरा मामला पाली वन परिक्षेत्र के वनांचल गांव भंडारखोल का है.
दरअसल वन विभाग को सूचना मिली थी कि बीते 17 अप्रैल को कुछ ग्रामीणों ने एक जंगली सूअर का शिकार किया है. वे सभी इसे पकाकर खाने की तैयारी में थे. लेकिन इससे पहले ही अमले ने दबिश दी और इन्हें हिरासत में ले लिया. गिरफ्त में आए शिकारियों में मोतीराम पिता फेकू राम (25) भंडारखोल, चैतराम पिता मंगल सिंह धनवार (65) भंडारखोल, बुधवार सिंह पिता शिवनाथ धनवार (66) भंडारखोल, देवनारायण पिता तुलसी धनवार (30) भंडारखोल, सुरेश पिता समारसिंह धनवार (18) सांझी पारा रतनपुर, पदुमलाल पिता चंपालसिंह धनवार (30) भंडारखोल शामिल है. गिरफ्त में आए आरोपियों में से एक रतनपुर से है जबकि शेष पांच पाली वन परिक्षेत्र के रहने वाले है. सभी को जेल दाखिल कराने से पहले इनका कोरोना टेस्ट भी कराया गया.
Owner/Publisher/Editor