राष्ट्रीय स्वस्थ्य मिशन संचालक व टीम ने लिया कोविड-19 अस्पताल की तैयारियो का जायजा, जिला कलेक्टर, स्वस्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी रहे मौजूद

शेयर करें...

मुंगेली/ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन रायपुर की मिशन संचालक डॉ. प्रियंका शुक्ला के नेतृत्व मे विशेषज्ञ चिकित्सको की टीम ने आज जिला स्तरीय कोविड-19 अस्पताल का निरीक्षण किया. इस अवसर पर कलेक्टर पी.एस. एल्मा सहित स्थानीय चिकित्सको ने उन्हे कोविड-19 अस्पताल का अवलोकन करा कर कोविड-19 से निपटने की अब तक की तैयारियो से अवगत कराया. उन्होने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को नियंत्रित करने का कार्य आज के समय मे सर्वाधिक प्राथमिकता और महत्वपूर्ण कार्य है और इस कार्य मे संबंधित सभी अधिकारी-कर्मचारियो की महत्वपूर्ण भूमिका है. उन्होने कोविड-19 के संक्रमण को रोकने सकरात्मक कार्यवाही करने तथा साफ-सफाई एवं बायो मेडिकल वेस्ट के सुरक्षित निपटान के लिए आवश्यक निर्देश दिये.

Join WhatsApp Group Click Here


मिशन संचालक डॉ. शुक्ला ने लगभग घंण्टे भर तक कोविड-19 अस्पताल मे की गई तैयारियो का सुक्ष्म अवलोकन किया. उन्होने भवन मे बनाये गये आईसोलेशन वार्ड, लैब, डाक्टर्स एवं नर्सेस कक्ष कोविड-19 गहन चिकित्सा इकाई , पोषण पुनर्वास केन्द्र , सहित अंतःरोगी कक्ष ,बाह्य रोगी कक्ष , शिशु रोग विभाग, महिला एवं पुरूष वार्डो का निरीक्षण किया और कोविड-19 अस्पताल मे प्रवेश तथा निकास हेतु अलग-अलग मार्ग का जायजा लिया. इस अवसर पर उन्होने कोविड-19 रैपिड टेस्ट कीट, एन-95 मास्क पी.पी.ई.कीट आदि की उपलब्धता के संबंध मे भी जानकारी प्राप्त की. तत्पश्चात् मिशन संचालक डॉ. शुक्ला ने जिला चिकित्सालय का भी अवलोकन किया और ओ.पी.डी., भर्ती मरीजो की संख्या भोजन, दवाई , आदि के बारे मे भी जानकारी प्राप्त की. निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी नुपूर राशि पन्ना , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी महादेव तेंदवे, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. भू-आर्य, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक उत्कर्ष तिवारी सहित विभिन्न विभागो के चिकित्सकगण उपस्थित थे.

Scroll to Top