शेयर करें...
रायपुर/ नगर पालिका निगम आयुक्त ने 24 घंटे के अंदर जोन कमिश्नरों की नवीन पदस्थापना में फेरबदल किया है. इसके लिए नगर पालिका निगम आयुक्त ने संशोधित आदेश जारी कर दिया है.
जारी आदेश में हेमंत शर्मा जोन आयुक्त, जोन क्रमांक-1 के पद पर की गई पदस्थापना को निरस्त किया गया है. हेमंत शर्मा को मूल विभाग में भेजा गया है. वहीं नेतराम चंद्राकर सचिव सचिवालय को उनके वर्तमान प्रभार के साथ-साथ जोन आयुक्त, जोन क्रमांक-1 के पद पदस्थ किया गया है. इसके अलावा विनम मिश्रा जोन आयुक्त जोन क्रमांक-7 के पद पर पदस्थापना को संशोधित करते हुए जोन क्रमांक-4 में जोन आयुक्त के पद पर पदस्थ किया गया है. वहीं दिनेश कोसरिया को जोन क्रमांक-4 के पदस्थापना को संशोधित कर जोन क्रमांक -6 के जोन आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपा गया है. इसके बाद विनोद पांडेय को जोन क्रमांक-6 के पद से पदस्थापाना को निरस्त कर पूर्ववत जोन आयुक्त जोन क्रमांक -7 के पद पर बने रहेंगे. साथ ही आदेश के तहत 24 घंटे के अंदर में ज्वाइनिंग करने के निर्देश दिए गए है.
Owner/Publisher/Editor