शेयर करें...
रायगढ़// पुलिस अधीक्षक कार्यालय रायगढ़ में आज पुलिस विभाग में सेवा प्रदान करते हुये अपनी अधिवर्षता आयु (62 वर्ष) पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने वाले 04 पुलिसकर्मियों को ससम्मान विदाई दी गई।
सेवा निवृत्त हो रहे सहायक उप निरीक्षक गोवर्धन प्रधान, सहायक उप निरीक्षक डोमनिक लकड़ा, प्रधान आरक्षक तेनतियुस टोप्पो, प्रधान आरक्षक डिलेश्वर सिदार का सर्वप्रथम आर.आई. अमरजीत खूंटे द्वारा संक्षिप्त परिचय करते हुये उनके सेवाकाल के अनुभवों के बारे में वार्ता की गयी।
विदाई समारोह में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा सभी सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को पुष्प गुच्छ, शॉल-श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह भेंट देकर सम्मानित किया गया तथा एसपी सिंह द्वारा पुलिस विभाग की ओर से उनकी सेवा के लिए कृतज्ञता जाहिर कर उन्हें भविष्य में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर बेझिझक संपर्क करने बोले और सुखद एवं आनन्दपूर्ण भावी जीवन की शुभकामनाएं दिये । कार्यक्रम में मौजूद सभी अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा भी फूल माला पहना कर उन्हें विदाई देते हुए उनके दीर्घायु होने की कामना की गई ।
इस अवसर पर एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा, डीएसपी (AHTU) बेनेडिक्ट मिंज तथा पुलिस कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे ।