रायगढ़ : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लिया कलेक्टर विडियो कान्फ्रेसिंग, 23 सूत्रीय एजेण्डावार जिले में चल रही योजनाओं की समीक्षा की..

शेयर करें...

रायगढ़/ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 10 जून की सुबह 11 बजे से अपने निवास से कलेक्टर्स की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ली। जिले के एनआईसी कक्ष में आयोजित इस वीडियो कॉन्फ्रेंस में कलेक्टर भीम सिंह, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, एडीएम राजेन्द्र कुमार कटारा, सीईओ जिला पंचायत ऋचा प्रकाश चौधरी तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। ज्ञात हो सुबह 11.30 बजे से आहूत इस वीडियो कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री ने 23 मुख्य विषयों पर कलेक्टर्स से चर्चा और समीक्षा की।

कलेक्टर कान्फ्रेंस में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी कलेक्टरों को निर्देशित किया कि राज्य में जो भी वनोपज अथवा अन्य वस्तुओं का उत्पादन हो रहा है। इस संबंध में ऐसी व्यवस्थाएं करें कि उनकी प्रोसेसिंग इकाईयां राज्य में स्थापित हो ताकि यहां के स्थानीय निवासियों को रोजगार उपलब्ध होगा। उन्होंने ग्रामीणों को फलदार पौधे लगाये जाने के लिए भी प्रोत्साहित करने के निर्देश दिये।

उल्लेखनीय है कि आगामी वर्षा ऋतु में वृहद पैमाने पर वृक्षारोपण की तैयारी जिले में की गई है। यहां इस साल लगभग दस लाख पौधे लगाने की योजना है। इसमें अकेले वन विभाग द्वारा लगभग 6 लाख पौधे लगाए जाएंगे। वहीं जिला पंचायत द्वारा लगभग एक लाख ब्लॉक पौधारोपण, शेष उद्यानिकी और जनपद पंचायतों द्वारा पौधे लगाए जाएंगे।

जिले में बने क्वारेंटीन केन्द्रों में कुल 6106 लोग ठहरे हैं। जिनके लिए समुचित प्रबंध प्रशासन द्वारा उपलब्ध करवाये जा रहे है। जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव और सुरक्षा के लिए सभी एहतियाती कदम शासन के दिशा-निर्देश के आधार पर उठाए जा रहे। इसके साथ ही 100 बिस्तर की सुविधा वाला कोविड अस्पताल जिला मुख्यालय में कार्यरत है जिसमें रायगढ़ तथा जशपुर जिले के कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त मेडिकल कालेज रायगढ़ में 100 बिस्तर का कोरोना अस्पताल तैयार किया जा रहा है, जो कि शीघ्र पूर्ण होने जा रहा है। जिन लोगों की क्वारेंटीन अवधि पूरी हो गई उन्हें 14 दिनों के लिए होम आइसोलेशन में रहने कहा गया है। इससे पहले उनसे एफीडेविड लिया जा रहा कि वे शासन के तय दिशा निर्देश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें।

इसी तरह महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत वित्तीय वर्ष 20-21 में 36 लाख 50 हजार मानव दिवस सृजित करने का लक्ष्य तय किया गया है। इस साल फोकस कार्यों में निजी डबरी, सामुदायिक तालाब गहरीकरण, नवीन तालाब, चेक डैम, एनिकट, तटबंध, स्टॉप डेम, नहर लाइनिंग, नाडेप टांका, अजोला, वर्मी कम्पोस्ट, बकरी मुर्गी, डेयरी शेड इत्यादि के 3476 कार्य प्रगतिरत हैं। बैठक में आश्रम छात्रावासों को साफ-सुथरा कर जून अंत तक सामान्य संचालन के लिए तैयार करने, आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने स्व-सहायता समूह से सामग्री प्रदाय करने इत्यादि विषय शामिल रहे।

Scroll to Top