शेयर करें...
रायगढ़/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार तथा कलेक्टर भीम सिंह के मार्गदर्शन में कोरोना संकट के बीच अन्य राज्यों से वापस लौटे और क्वारेंटीन सेंटर में ठहरे लोगों की पूरी देखभाल की जा रही है. वापस लौटे लोगों में कई गर्भवती महिलाएं भी शामिल है, जिनको बेहतर स्वास्थ्य सुविधा व उचित पोषण प्रदान करने हेतु विकासखण्ड स्तर पर ‘महतारी सदन ‘ क्वारेंटीन सेंटर बनाकर वहां ठहराया गया है. यहां महिलाओं की नियमित स्वास्थ्य जांच के साथ गर्भधारण के दौरान जरूरी पोषण के लिए खाद्य पदार्थ दिया जा रहा है.
सारंगढ़ विकासखण्ड के महतारी सदन रानीसागर में 37 और कुटेला में 17 सहित कुल 54 महिलाओं को एसडीएम सारंगढ़ तथा महिला बाल विकास विभाग के माध्यम से पोषण आहार व सूखा राशन वितरित किया गया. जिसमें उन्हें फल, रेडी टू ईट के पैकेट्स के साथ सूखा राशन में दाल, चावल, सोया बड़ी, तेल, आलू, प्याज इत्यादि दिया गया. इन खाद्य सामग्री का उपभोग गर्भवती माता क्वारेंटीन सेंटर के साथ वहां से जाने के बाद भी कर सकती है. गर्भवती माताओं ने पोषण आहार के मिलने से शासन-प्रशासन के प्रति आभार जताते हुए कहा कि क्वारेंटीन सेंटर में उनका पूरा ख्याल रखा जा रहा है. खाने-नाश्ते के साथ पौष्टिक आहार व स्वास्थ्य जांच की सुविधा मिल रही है जिससे गर्भावस्था में बड़ी राहत है.
Owner/Publisher/Editor