रायगढ़ : बढ़ते क्राइम के रोकथाम के लिए लगाया जायेगा CCTV कैमरा, पुलिस कप्तान ने कलेक्टर को भेजा प्रस्ताव, 50 लाख की आएगी लागत..

शेयर करें...

रायगढ़/ शहर में बढ़ते क्राइम की रोकथाम के लिए CCTV लगाया जाएगा. इसके लिए जिला पुलिस अधिक्षक संतोष कुमार सिंह ने कलेक्टर भीम सिंह को CCTV लगाने का प्रस्ताव भेजा है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लगभग 50 लाख रुपये की लागत से शहर में CCTV लगाया जाएगा.

Join WhatsApp Group Click Here

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे हर अपराध में सुराग के लिए बेहद जरूरी होते है. बीते कुछ सालों से हर दूसरे से तीसरे घटना में CCTV एक जरूरी कड़ी साबित हो रहा है. घटित घटनाओं के जानकारी लेने में CCTV काफी मददगार साबित होता है.

वही रायगढ़ शहर में CCTV से लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है, जिससे ट्रैफिक व्यवस्था, भीड़-भाड़ और अन्य चीजों की मॉनिटरिंग में सहायता मिल रही है. रायगढ़ जिले भर में मुख्य चौक चौराहे और अलग-अलग मार्गों पर CCTV लग जाने से जिले को सर्विलेंस मिलता रहेगा और अपराध घटित होने की स्थिति में ज्यादा से ज्यादा सुराग पुलिस के पास मिल सकेंगे. वर्तमान में स्थानीय व्यापारिक प्रतिष्ठानों में लगे CCTV सड़कों की तरफ भी लगाने की अपील की जा रही है. इससे कई अपराध में साक्ष्य जुटाने में सफलता मिलती है.

Scroll to Top