रायगढ़: दुकान संचालन निर्देशों का उल्लंघन करने पर दुकानदारों पर हुई कार्यवाही

शेयर करें...

रायगढ़/ कलेक्टर भीम सिंह के निर्देश पर जिला प्रशासन, निगम प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा शहर के अलग-अलग क्षेत्रों के दुकानों में मॉस्क और सोसल डिस्टेंस का पालन नही करने वाले दर्जनभर से अधिक दुकानदारों पर चालानी की कार्यवाही की गई. उक्त दुकानों में दुकानदारों द्वारा मॉस्क नही लगाना तथा ग्राहकों को भी बिना मास्क के दुकान में प्रवेश देना, सेनेटाइजर का उपयोग नही एवं ग्राहकों से सोशल डिस्टेंस का पालन नही करवाने वाले दुकानदारों पर यह कार्यवाही की गई.

Join WhatsApp Group Click Here


आज हुई कार्यवाही में पुराना शनि मंदिर से न्यू मार्केट, बिग बाजार मॉल, गौरीशंकर मन्दिर रोड़, कोतरा रोड़ चक्रधर नगर, बोईरदादर जुटमिल रोड की दुकानों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नगर निगम उपायुक्त पंकज मित्तल, टीआई चक्रधर नगर विवेक पाटले, नायब तहसीलदार विक्रांत सिंह राठौर, निगम सफाई दरोगा राकेश मिश्रा, ब्रजेश पांडेय एवं निगम के कर्मचारियों मौजूद थे.

इन दुकानदारों पर हुई कार्यवाही-


खालसा स्टील -1000, मनीष इलेक्ट्रानिक-500, पटेल ज्वेलर्स-500, विनय कुमार-100, संगम एन्ड सन्स-500, मेहर वस्त्रालय-1000, कृष्ण कुमार नायक-200, विजय अग्रवाल-100, दिनेश बरेठ-100, आशीष अग्रवाल-100, महेश अग्रवाल-100, भाई ए खान-200, सौरभ पटेल-500, गौरी हार्डवेयर-200, विवेक अग्रावल-500, गोविंदा-100, संजय शर्मा-100, शर्मा किराना-500, छोटू चाय-100, विनोद इलेक्ट्रॉनिक -500, राहुल सेलकॉम-500, सोनकर मोबाईल-500, छाया अग्रवाल-100, कृष्णा इंटीरियर- 500, यादव चिकन सेंटर-1000, संजू चिकन-1000, साधना चिकन-500, मेहेंदी हसन-500, विनोद सिंह-500, राजू फल वाला-200, समसाद-200, विजय सेलून-200, अशोक सलूजा-200, गुलाम गिलानी-200, डॉल्फिन कंप्यूटर-200, शिवम हार्डवेयर-200, टाईल्स हॉउस-1000,योगेश कम्प्यूटर-500, छाया अग्रवाल-100, होन्डा शो रूम-200, खुशी-200, अरबाज-100, संजय मन्ना-200, आशीष अग्रवाल-200, भगवती-200, रोशन-100, रूबुसीश-200, मनीष-100, जगदू-100, राजेन्द्र अग्रवाल-100, जयसवाल टी-100 एवं टूटेजा मेडिकल से 100 रुपए कुल 17900 रुपये की चालानी कार्यवाही की गई.

Scroll to Top