शेयर करें...
रायगढ़/ जिले में विगत 14 अप्रैल 2021 से कोरोना की चैन तोड़ने के लिए लॉकडाउन लगा हुआ है। लॉकडाउन लगे हुए जिले में आज लगभग 45 दिन हो गए हैं। धीरे-धीरे डगर में जिंदगियां लौट रही है, जरूरत के हिसाब से कुछ जरूरी दुकानें खोले जा रहे हैं। चूंकि अब प्रदेश में कई परीक्षाएं आयोजित की जा रही है जिसके कारण विद्यार्थियों को जरूरी स्टेशनरी व किताबों की जरूरत पड़ रही है। इस विषय में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने भी चिंता व्यक्त करते हुए अपनी बात सोशल मीडिया के अलावा अन्य माध्यमों से जिला प्रशासन के सामने रखी है।
विषय की गंभीरता को समझते हुए कलेक्टर ने विद्यार्थियों की समस्या को गंभीरता पूर्वक विचार किया और आज स्टेशनरी दुकान एवं बुक डिपो के संचालन की अनुमति प्रदान कर दी है। इन दुकानों को प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक दुकान खोलने की अनुमति दी गई है। रविवार को दुकानें बंद रहेंगी। इसके अलावा दिनांक 15 मई 2021 को लॉकडाउन को लेकर जो आदेश जारी किया गया था वे पूर्ववत ही लागू रहेंगे।
पढ़े आदेश की कॉपी

You must be logged in to post a comment.