रायगढ़ : छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फ़ेडरेशन संघ पुसौर के वार्षिक कैलेंडर का हुआ विमोचन..

शेयर करें...

रायगढ़/ शुक्रवार को छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन संघ शाखा पुसौर के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन हुआ। इस कार्यक्रम का आयोजन और कैलेंडर का विमोचन मुख्य कार्यपालन अधिकारी नितेश कुमार उपाध्याय, खंड शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार पटेल विकास एवं नगर पंचायत अध्यक्ष रितेश थवाईथ के कर कमलों से किया गया ।

Join WhatsApp Group Click Here

इस अवसर पर मनीष सिन्हा सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी, शॉपिंग जॉन के संचालक विनोद पटेल विशेष रूप से उपस्थित रहे ।
संघ के पदाधिकारियों ने अधिकारी नव वर्ष की शुभकामनाएँ दी एवं शिक्षकों की समस्याओं एवं लम्बित प्रकरण पर आवश्यक कार्यवाही करने का निवेदन किया । अधिकारियों ने भी सदैव सहायक शिक्षक हित मे कार्य करने की बात कही एवं समस्याओं को पूर्ण हल करने का आश्वासन दिया ।

इस दौरानविशेष रूप से BEO पटेल ने लम्बित वेतन वाले सभी शिक्षको को तुरंत अपना आवेदन कार्यालय में प्रस्तुत करने के लिए कहा जिससे सबका लम्बित वेतन भुगतान किया जा सके। साथ ही सर्विस बुक संधारण, सत्यापन एवं लंबित मांगो को निराकरण करने का आश्वासन दिया भी उनके द्वारा दिया गया ।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फ़ेडरेशन संघ पुसौर के प्रभारी जिलाध्यक्ष बिजेंद्र चौहान ,जिला मिडिया प्रभारी एस. कुमार सारथी, जिला महासचिव प्रभुदत्त पढ़ी, जिला संयुक्त सचिव सुमन प्रधान, तरुण नायक जिला प्रतिनिधि, अनिल देवता जिला प्रवक्ता, हेमंत चौहान जिला प्रवक्ता ब्लॉक अध्यक्ष राजेश किसान , कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष भुवनेश्वर सिदार , उपाध्यक्ष प्रदीप प्रधान , कोषाध्यक्ष ईश्वर चंद्र गुप्ता, सचिव नीलांबर सिदार संरक्षक सुरेश गुप्ता, भुवनेश्वर चौहान ब्लॉक् मिडिया प्रभारी परमजीत सिदार, प्रचार सचिव संदीप टोप्पो, बंसीधर सेठ, कृष्णा कुमार साव, सह सचिव गोविन्द महाना विवेक सिदार, प्रवक्ता संगठन मंत्री निराकार चौहान, दिनेश भोय, महिला ब्लॉक प्रमुख मधु प्रधान, दीपिका भोय, सुजाता गुप्ता, संकुल अध्यक्ष संगीत केरकेट्टा, विनोद सिदार, तरुण सिदार, भरत गुप्ता, फणींद्र भोय, राम कुमार उराव, विजय चौहन, गोपीनाथ भोय, वीरेंद्र चौहान, चंद्रशेखर पटेल, जीवन सिदार, रुपेश भोय, सक्रिय सदस्य डोल नारायण चौहान एवं ब्लाक के समस्त साथी उपस्थित रहे।

Scroll to Top