रायगढ़: ग्राम पंचायत सचिवों को किया गया स्थानांतरित..

शेयर करें...

रायगढ़/ जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी ने प्रशासकीय कार्य व्यवस्था की दृष्टि से ग्राम पंचायत के कार्यों का सुचारू रूप से संचालन हेतु ग्राम पंचायत सचिवों को आगामी आदेश पर्यन्त नवीन ग्राम पंचायतों में स्थानांतरित किया गया है।

Join WhatsApp Group Click Here

विकासखण्ड पुसौर के पंचायत सचिव मोहर साय पटेल को लोहरसिंह एवं विद्याधर पटेल को ग्राम पंचायत रूचिदा में स्थानांतरित किया गया है। इसी प्रकार विकासखण्ड रायगढ़ के दुर्गाचरण पटेल को डोंगीतराई, हीरालाल चौधरी को जामपाली, शारदा नायक को डूमरपाली, मिनकेतन चौहान को गेजामुड़ा, रसिकलाल चौहान को जुर्डा, जीवन लाल पटेल को खैरपुर तथा विकासखण्ड सारंगढ़ के सत्यनारायण सोनी को खुर्सी एवं मंगलसिंह मैत्री को खैरा-छोटे में स्थानांतरण किया गया है।

Scroll to Top