शेयर करें...
रायगढ़// कल देर रात रायगढ़ जिले के छाल थाना क्षेत्र अंतर्गत हाथी ने एक युवक की जान ले ली । जानकारी के मुताबिक ग्रामीण का नाम आशिक कुमार पिता श्याम कुमार राठिया उम्र लगभग 25-26 वर्ष है जिसे एक दतैल हाथी द्वारा कुचल कर मार डाला गया। वही ग्रामीणों के मुताबिक गणेश हाथी है ऐसे अनुमान लगाया जा रहा है। इस घटना के बाद पूरे अंचल में दहशत का माहौल है जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को दे दी गई है।
Join WhatsApp Group
Click Here
Owner/Publisher/Editor