शेयर करें...
रायगढ़/ कलेक्टर भीम सिंह ने आज बरमकेला विकासखण्ड के सरिया नगर पंचायत भवन और सांस्कृतिक भवन बरमकेला में बनाये गये क्वारेंटीन सेंटरों का औचक निरीक्षक किया. उन्होंने वहां पहुंचकर पूरे परिसर का जायजा लिया और क्वारेंटीन में रहने वाले व्यक्तियों से उनके लिए की गई व्यवस्थाओं के बारे में बातचीत किया, उनके लिए उपलब्ध कराये जा रहे भोजन, शौचालय तथा पेयजल व्यवस्था तथा रेडियो उपलबध कराये जाने के बारे में भी जानकारी ली. क्वारेंटीन में रह रहे व्यक्तियों को उन्होंने समझाते हुए कहा कि आप सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आ जाने के बाद यहां से घर भेज दिया जायेगा लेकिन अपने-अपने घरों पर जाकर भी आप 10-12 दिनों तक होम क्वारेंटीन में रहेंगे और बाहर घूमने नहीं निकलेंगे. इससे आप स्वयं तथा आपके परिवार के सदस्य सुरक्षित रहेंगे.
कलेक्टर भीम सिंह ने सेंटरों में रहने वाले व्यक्तियों से मनरेगा जॉब कार्ड, राशन कार्ड तथा स्किल मैपिंग फार्म भराये जाने की भी जानकारी प्राप्त की. उन्होंने सभी व्यक्तियों को रोजगार उपलब्ध कराये जाने का आश्वासन दिया. उन्होंने बरमकेला स्थित क्वारेंटीन सेंटर में रहने वाली गर्भवती महिलाओं को भोजन के अलावा फल तथा अन्य पौष्टिक आहार प्रदाय करने के निर्देश अधिकारियों को दिये. निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत ऋचा प्रकाश चौधरी, एसडीएम सारंगढ़ चंद्रकांत वर्मा सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे
Owner/Publisher/Editor