शेयर करें...
रायगढ़/ कलेक्टर भीम सिंह ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम और पॉजिटिव मरीजों के इलाज की व्यवस्थाओं के लिए किये जा रहे प्रयासों के तहत रायगढ़ में एम.सी.एच.अस्पताल और नवनिर्मित भवन में और मरीजों के लिए बनायी जाने वाली व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने मेडिकल कालेज के डीन लुका, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन.केशरी तथा लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता को निर्देशित किया रात-दिन कार्य करके मरीजों के लिए सर्व सुविधायुक्त वार्ड तैयार करें. आवश्यकता पडऩे पर नगर निगम रायगढ़ सहित अन्य विभागों का सहयोग प्राप्त किया जाये.
कलेक्टर भीम सिंह ने वहां कार्य करने वाले मजदूरों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि उनके स्वास्थ्य की चिंता और जवाबदारी प्रशासन की है उन्हें घबराने या डरने की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने कहा कि जो भी सुरक्षात्मक उपाय है मॉस्क, दास्ताने और पीपीई किट सहित सभी सामान मजदूरों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये.
Owner/Publisher/Editor