शेयर करें...
रायगढ़/ एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छोटे मुडपार विकास खण्ड खरसिया एवं संयुक्त एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय बायसी विकास खण्ड धरमजयगढ़ हेतु वर्ष 2020-21 के लिए कक्षा 6 वीं में प्रवेश दिए जाने हेतु प्रवेश परीक्षा 11 जून 2020 को प्रात:10.30 से दोपहर 12.30 बजे तक निर्धारित की गई है. उक्त परीक्षा हेतु रायगढ़ जिले के वेबसाईट raigarh.gov.in में अभ्यर्थी अपना रोल नंबर का अवलोकन कर सकते है. आवेदन पत्र जमा करते समय अभ्यर्थियों को पावती दी गई है, पावती के साथ-साथ अपना आधार कार्ड परीक्षा केन्द्र में लाना अनिवार्य होगा तथा ऐसे अभ्यर्थी जो अपना आवेदन जमा किये है, किन्तु उनके पास पावती नहीं है या किसी कारणवश गुम हो गया है, वे भी परीक्षा केन्द्र में अपना आधार कार्ड प्रस्तुत कर प्रवेश परीक्षा में सम्मिलत हो सकते है.
Join WhatsApp Group
Click Here
Owner/Publisher/Editor