शेयर करें...
रायगढ़// रायगढ़ जिले में कोरोना ने आज 09 लोगों को संक्रमित किया। शहर वासियों को पहले 02 मरीज मिलने की खबर मिली तो जिले वासियों ने थोड़ी राहत की सांस ली थी लेकिन अभी अभी सी एम एच ओ ने जानकारी देते हुए बताया कि देर शाम 07 कोरोना पाज़िटिव की पुष्टि हुई है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.एस एन केसरी ने बताया कि आज रायगढ़ जिले में 09 कोरोना मरीजों की पुष्टि करते हुए कहा कि 01 घरघोड़ा से, 01लोइंग से, 01 मरीज गांव झिंकीपाली (बरमकेला) से, 02 पाज़िटिव जोगनीपाली (बरमकेला) से और 04 कोरोना मरीज पाकरडीह (सारंगढ़) से मिले हैं। ये सभी कोरोना मरीज के प्रायमरी कांटेक्ट में आने से संक्रमित हुए हैं। सारंगढ़ के पाकरडीह में 04 मरीज मिलने से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। स्वास्थ्य विभाग की टीम इन सभी मरीजों को कोविड अस्पताल लाने के लिए रवाना हो चुकी है, और प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की सामूहिक प्रयास से इस क्षेत्र में सील करने की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है।