यूज़र्स को तगड़ा झटका : VI के बाद अब रिलांयस Jio के रिचार्ज प्लान भी हुआ अब महंगा, 20% तक बढ़ीं रिचार्ज दरें, 1 दिसंबर से होंगी लागू..

शेयर करें...

रायपुर// भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के बाद अब रिलायंस जियो का रिचार्ज प्लान महंगा हो गया है. कंपनी ने 28 नवंबर को अपने प्री-पेड मोबाइल टैरिफ में 20 फीसदी तक की बढ़ोतरी कर दी है. नई दरें 1 दिसंबर से लागू होंगी.

Join WhatsApp Group Click Here

टैरिफ प्लान में 31 रुपये से 480 रुपये तक बढ़ोतरी

जियो के टैरिफ प्लान में 31 रुपये से लेकर 480 रुपये तक बढ़ोतरी हुई है. जियो की ओर से खास तौर पर चलाए गए 75 रुपये के प्लान की कीमत अब 91 रुपये होगी. अनलिमिटेड प्लान का 129 रुपये वाला पैकेज 155 रुपये का होगा. एक साल की वैलिडिटी प्लान वाले सेगमेंट में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई है.

डेटा एडऑन भी महंगा

अतिरिक्त डेटा के लिए मिलने वाले प्लान डेटा एड-ऑन भी महंगा हो गया है. 51 रुपये में मिलने वाला 6 जीबी का प्लान अब 61 रुपये में मिलेगा. वहीं 101 रुपये में मिलने वाला 12 जीबी का एड-ऑन प्लान 121 रुपये में मिलेगा. 50 जीबी वाला प्लान 50 रुपये महंगा होकर 301 रुपये का हो गया है.

रिलायंस जियो के 84 दिन तक की वैलिडिटी वाले कुछ प्लान 120 रुपये तक महंगे हो गए हैं. 329 रुपये वाला रिचार्ज प्लान अब 395 रुपये का मिलेगा. यानी, जियो का यह प्लान अब 66 रुपये महंगा हो गया. 555 रुपये वाला प्लान 1 दिसंबर 2021 से 666 रुपये का मिलेगा. 75 रुपये वाला प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। 1 दिसंबर से यह प्लान 91 रुपये का मिलेगा. यानी, जियो फोन का यह सबसे सस्ता प्लान अब 16 रुपये महंगा हो गया है.

जियो ने यह कदम भारती एयरटेल और वोडाफोन की ओर से 20 से 25 फीसदी टैरिफ बढ़ाने के बाद उठाया है. एयरटेल और वोडाफोन ने कहा था कि टेलीकॉम इंडस्ट्री वित्तीय दबाव से गुजर रही है. नई टेक्नोलॉजी की डिमांड और टेलीकॉम स्पेक्ट्रम का बकाये की वजह से इंडस्ट्री दिक्कत झेल रही है. एयरटेल की नई दरें 26 नवंबर से बढ़ गई थीं जबकि वोडाफोन आइडिया ने 25 नवंबर से दरें बढ़ा दी थीं.

Scroll to Top