युवक के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद नगर पंचायत सरिया में मची हड़कंप, क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय प्रशासन मुस्तैद..

शेयर करें...

रायगढ़// नगर पंचायत सरिया में कल शाम एक युवक के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद से सरिया सहित आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मची हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक नगर पंचायत सरिया के सामने बने सेंटर में बेंगलुरु से लौटे युवक को क्वॉरेंटाइन में रखा गया था और जांच के लिए सैंपल भेजा गया था जिसकी रिपोर्ट कल देर शाम पॉजिटिव आई। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय प्रशासन ने सक्रियता दिखाते हुए पूरे क्षेत्र को सील कर दिया वही पॉजिटिव आए युवक को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। आम जनों की सुरक्षा को देखते हुए बरमकेला बीएमओ डॉ अवधेश पाणिग्रही और नगर पंचायत सरिया के सीएमओ द्वारा लोगों को सोशल और फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करने निर्देशित किया गया है।

Join WhatsApp Group Click Here

इसी के साथ ही नगर पंचायत सरिया के अध्यक्ष स्वप्निल स्वर्णकार द्वारा नगर पंचायत सहित आसपास के लोगों और दुकानदारों को शासन द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों का पालन करने अपील किया गया है। उन्होंने पत्र जारी करते हुए नगर पंचायत के दुकानदारों और व्यवसायियों को 9 और 10 जुलाई को अपनी दुकान और प्रतिष्ठान बंद करने का अनुरोध किया है।

बता दें कि सरिया नगर पंचायत क्षेत्र में कोरोना का यह पहला मामला है जिसके चलते लोगों में डर और दहशत व्याप्त हो गया है। जरूरी हो तभी लोग घर से निकल रहे हैं और शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन भी कर रहा है ताकि इस महामारी की चपेट में आने से से खुद का बचाव किया जा सके।

रायगढ़ से कुल 5 पॉजिटिव केस

नगर पंचायत सरिया में मिले 1 पॉजिटिव केस के साथ कल जिले में कुल 5 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की गई थी। जिसमे अन्य दो मरीज सारंगढ़ क्षेत्र से पाये गये थे, 1 मरीज प्राइमरी कांटेक्ट में आने के बाद कोरोना संक्रमित हो गया वहीं दूसरा मरीज झारखंड से लौटा था और होम क्वारेंटाइन में रह रहा था। वहीं खरसिया ब्लाक से भी 2 मरीज मिले थे। जिसमें से 01 डोमनारा से तो दूसरा मरीज चपले से मिला था गांव के ही क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था।

राज्य में मिले 99 पॉजिटिव केस

नए कोरोना मरीजों में राजधानी रायपुर में सबसे ज्यादा 46 मरीज मिले हैं, इसके अलावा बिलासपुर से 9, जांजगीर से 18, दुर्ग से 2, बलौदाबाजार से 3, बीजापुर से 2, नारायणपुर से 6, कांकेर से 7 और राजनांदगांव व बेमेतरा से 1-1 मरीजों की पहचान हुई है। वहीं आज कुल 84 मरीज डिस्चार्ज हुए है। इसके साथ ही प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 673 हो गई है।

रायपुर में 46 नए मरीज

रायपुर में आज 46 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं। जिसमें 29 प्रायमरी कॉन्टेक्ट, 6 पुलिस वाले, 2 इंटर स्टेट, 7 आम व्यक्ति व 1 हेल्थ वर्कर पॉजिटिव मिले हैं।

जानकारी के मुताबिक, पुराने पुलिस मुख्यालय का आरक्षक, एक हेल्थ वर्कर, कबाड़ व्यापारी, एक छात्र, एक बिजली मिस्त्री, एक पेंटर, और एक रेलवे काउंटर के संपर्क में आने वाले एक और कर्मचारी, आंगनबाड़ी से जुड़ी महिला कर्मी भी संक्रमित मिली है। रायपुर के रामेश्वर नगर से 5, नया रायपुर से 1, शांति नगर, दलदल सिवनी, मोवा, मौलश्री नगर, स्टेशन रोड, होटल, न्यू शांति नगर, सड्डू से कोरोना संक्रमित मिले हैं।

बिलासपुर में आज 9 नए पॉजिटिव

बिलासपुर में आज कोरोना के 9 मरीज मिले हैं, जिनमें से सभी बिलासपुर के रहने वाले हैं। इन मरीजों में 4 पुरुष और 5 महिलाएं हैं, सभी मरीज कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं।

Scroll to Top